Friday, September 26, 2025

Related Posts

पीएम मोदी दिखाएंगे मेट्रो को हरी झंडी, नीतीश के मंत्री ने कहा- इस दिन से मिलेगा पटनावासियों को सफर का आनंद

पीएम मोदी दिखाएंगे मेट्रो को हरी झंडी, नीतीश के मंत्री ने कहा- इस दिन से मिलेगा पटनावासियों को सफर का आनंद

पटना : पटना में मेट्रो के सफर को लेकर पटनावासियों का इंतजार अब खत्म होगा। नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि सितंबर के अंत तक पटना मेट्रो का उदघाटन होगा और अब पटनावासियों को मेट्रों का आनंद मिलेगा। मंत्री ने कहा कि अभी कुछ स्टेशनों के बीच ही मेट्रो का परिचालन होगा। 29-30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन की संभावना है और इसी क्रम में पटना मेट्रो का उदघाटन होगा।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

अधूरे काम के कारण कई बार उद्घाटन की तारीख में बदलाव किया है – मंत्री जीवेश मिश्रा

मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि गौरतलब हो कि इससे पहले अधूरे काम के कारण कई बार उद्घाटन की तारीख में बदलाव किया हैं। सात सितंबर और 17 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल हुआ था। जब ट्रेन का ट्रायल पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ स्टेशन तक की गई थी। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर ट्रैक और दूसरे तकनीकि परीक्षण किए गए थे। तीन सितंबर को डिपो में ट्रायल हुआ था।

पटना में रेड लाइन और ब्लू लाइन के नाम से 2 रूट तय किए गए हैं

पटना में रेड लाइन (ईस्ट-वेस्ट) और ब्लू लाइन (नार्थ-साउथ) के नाम से दो रूट तय किए गए हैं। रेड लाइन में दानापुर कैंट से खेमनीचक तक कुल 14 स्टेशन हैं। वहीं ब्लू लाइन मेट्रो (नार्थ-साउथ) में कुल 12 स्टेशन है। इसमें मेट्रों दानापुर छावनी स्टेशन शुरू हो कर सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, रुकनपुरा, राजाबाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन, मीठापुर, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा और खेमनीचक तक जाएगी। इसमें रुकनपुरा से लेकर पटना जंक्शन तक अंडर ग्राउंड स्टेशन बनेगा। जबकि बाकी एलिवेटेड स्टेशन रहेंगे।

वहीं ब्लू लाइन मेट्रो में कुल 12 स्टेशन है। जिसमें (पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विज्ञान महाविद्यालय, मोइनुल हक स्टेडियम और राजेंद्र नगर) है। वहीं अंडर ग्राउंड स्टेशन और मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी है। पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर तक अंडर ग्राउंड स्टेशन रहेंगे।

ये भी पढ़े : मोदी, चुनाव से पहले पटना मेट्रो का होना है उद्घाटन

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe