Friday, September 26, 2025

Related Posts

NMAT 2025: छात्रों को इस परीक्षा से मिलेंगे 5 बड़े फायदे

NMAT 2025 आवेदन शुरू, MBA एडमिशन का बड़ा मौका। बिना नेगेटिव मार्किंग, साल में 3 बार परीक्षा और 58 से ज्यादा संस्थानों में स्कोर मान्य।


NMAT 2025 रांची: ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) ने NMAT 2025 (Narsee Monjee Management Aptitude Test) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यह परीक्षा 5 नवंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी।


Key Highlights:

  • NMAT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 14 अक्टूबर तक भर सकते हैं फॉर्म

  • 5 नवंबर से 19 दिसंबर तक होगी परीक्षा, रिजल्ट सिर्फ 2 दिन में

  • कोई Negative Marking नहीं, हर सेक्शन का वेटेज बराबर

  • साल में 3 बार देने का मौका, स्कोर सुधारने की सुविधा

  • भारत सहित फिलीपींस, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, हंगरी और मोरक्को में मान्य


NMAT 2025: NMAT स्कोर के आधार पर भारत के 58 टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन मिलता है, जिनमें इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB), नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) और एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च शामिल हैं।

CAT और NMAT का सिलेबस काफी हद तक मिलता-जुलता है। CAT इस साल 30 नवंबर को होगा जबकि NMAT 5 नवंबर से शुरू हो जाएगा। यानी छात्रों के पास दोनों परीक्षाओं से B-School में दाखिले का विकल्प रहेगा।


NMAT 2025: NMAT के 5 बड़े फायदे

  1. नेगेटिव मार्किंग नहीं – छात्र बिना डर के हर सवाल ट्राई कर सकते हैं।

  2. 3 सेक्शन, बराबर वेटेज – क्वांट, लैंग्वेज स्किल्स और रीजनिंग में 36-36 प्रश्न।

  3. Flexibility – किसी भी सेक्शन को पहले हल करने की आज़ादी।

  4. फास्ट रिजल्ट – सिर्फ 2 दिन में स्कोरकार्ड जारी।

  5. साल में 3 बार मौका – स्कोर सुधारने का अवसर।


परीक्षाबारप्रश्नपैटर्नसेक्शनफीसरिजल्ट समय
NMATसाल में 3 बार108MCQ3₹30002 दिन बाद
CATसाल में 1 बार66–68MCQ/थ्योरी3₹26002 माह बाद

NMAT स्कोर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि फिलीपींस (8 संस्थान), नाइजीरिया (7), साउथ अफ्रीका (10), हंगरी और मोरक्को (प्रत्येक 1) में भी वैध है। हालांकि, कॉमन काउंसलिंग नहीं होती, छात्रों को अलग-अलग संस्थानों में आवेदन करना पड़ता है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe