Friday, September 26, 2025

Related Posts

दिलीप, सम्राट और तावड़े ने LED प्रचार रथ को भाजपा ध्वज दिखाकर किया रवाना

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के साथ संयुक्त रूप से भाजपा ध्वज दिखाकर भाजपा का एलईडी प्रचार रथ यहां से रवाना किया। आज से यह रथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर डबल इंजन की सरकार में बिहार के विकास की गाथा लोगों को बताएगा।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बिहार अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ चुका है – दिलीप जायसवाल

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इन रथों को रवाना करते हुए कहा कि बिहार अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ चुका है। डबल इंजन की सरकार में आधारभूत संरचना का क्षेत्र हो या शिक्षा और स्वास्थ्य, सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा है। लोगों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार ने जो काम किए हैं, वह अभूतपूर्व हैं। बिहार सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनाने में एक लंबी लकीर खींची है।

BJP ने कैंपेन सॉन्ग ‘रफ्तार पकड़ चुका है बिहार’ भी जारी किया गया

इस मौके पर भाजपा ने कैंपेन सॉन्ग ‘रफ्तार पकड़ चुका है बिहार’ भी जारी किया गया। भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित अन्य लोगों ने बैठकर इस कैंपेन सांग को देखा। करीब तीन मिनट 17 सेकेंड के इस कैंपेन सांग के जरिए बताया गया कि बिहार कैसे विकास के क्षेत्र में रफ्तार पकड़ चुका है। गाने के जरिए जहां एक बार फिर से एनडीए सरकार बनाने की अपील की गई है, वहीं जंगलराज की भी याद दिलाई गई है।

BJP Rath 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

इस कार्यक्रम में BJP के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के अलावा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, पूर्व महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडे, कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल, बिट्टू सोनी और बीरेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बिहार में महिलाओं के खाते में आए 10 हजार, PM मोदी बोले- ‘नरेंद्र और नीतीश आपके 2 भाई

विवेक रंजन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe