सिद्धपीठ के नाम से प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर, भक्तों की मुरादे पूरी करने वाली है मैया
पटना सिटी : पटना स्थित शीतला माता मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है। पटना सिटी क्षेत्र में स्थित यह शीतला मंदिर सिद्ध पीठ के नाम से प्रचलित है। मंदिर परिसर में माता शीतला की प्रतिमा व नवदुर्गा का पिंड स्थापित है। नवरात्र के महीने में यहां भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है। दशहरा मेला देखने दूरदराज से आने वाले लोग शीतला मंदिर आना नहीं भूलते। नवरात्र में प्राकृतिक फूलों से माता का श्रृंगार होता है। महाअष्टमी के दिन माता का षोडसोपचार होता है। स्नान, श्रृंगार और महाभोग के बाद विशेष आरती होती है। महानवमी के दिन यहां भक्तों के पशु बलि की भी प्रथा है।
ये भी पढ़ें : दानापुर : रेलवे स्टेशन पर किया गया टिकट जांच, लगभग 400 से अधिक लोगों से जुर्माना वसूला गया
मंदिर परिसर में स्थित है चमत्कारी कुंआ, चर्म रोग से मिलती है मुक्ति
आपको बता दें कि मंदिर परिसर में स्थित कुंआ का भी खास महत्व है और इससे जुड़ी कई किवदंतियां भी है। कहा जाता है इसकी गहराई अगम है अर्थात अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। इस कारण इस इलाके का नाम अगमकुंआ पड़ा हैं। इसके जल में चमत्कारी शक्तिबतायी जाती है और इससे चर्म रोग के निदान का दावा भी किया जाता है। यह भी कहा जाता है की सम्राट अशोक ने अपने भाईयों की हत्या कर इस कुंआ में ही डाल दिया था।
भक्तों की मुरादे पूरी करती है मैया
भक्तों की मनोवांछित मुरादे होती है पूरी। इस कारण वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। नवरात्र के महीने मे यहां की छंटा बहुत ही मोहक होती है।
ये भी पढ़ें : नवरात्र का तीसरे दिन, जानिए अरण्य देवी मंदिर का धार्मिक और पौराणिक महत्व
Highlights