Dhanbad: जिले में तेज बारिश और आंधी के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भूली बी ब्लॉक में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल का ढांचा शुक्रवार को तेज हवा और भारी बारिश के कारण गिर गया। घटना के समय पंडाल निर्माण कार्य में लगे करीब 50 कारीगर वहां मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश सभी सुरक्षित रहे।
Dhanbad: माता रानी की कृपा से बची जानें- पूजा कमेटी
पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि जब हादसा हुआ उस वक्त तेज बारिश हो रही थी, जिससे कारीगर काम रोक चुके थे और शरण ले चुके थे। इसी कारण कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई। कमेटी ने कहा कि “माता रानी की कृपा से एक बड़ा हादसा टल गया।”
Dhanbad: दोबारा शुरू होगा निर्माण
पूजा समीप होने के कारण पंडाल निर्माण का कार्य जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा। कमेटी ने कहा कि सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा और पंडाल को फिर से मजबूत ढंग से खड़ा किया जाएगा, ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सोमनाथ की रिपोर्ट
Highlights