Sunday, September 28, 2025

Related Posts

आरजेडी प्रत्याशी रितु प्रिया चौधरी ने निकाली बाइक रैली, कहा- इस इलाके को छला गया, विकास का काम नहीं 

आरजेडी प्रत्याशी रितु प्रिया चौधरी ने निकाली बाइक रैली, कहा- इस इलाके को छला गया, विकास का काम नहीं 

गया : इमामगंज विधानसभा अंतर्गत बांकेबाजार से राजद की संभावित प्रत्याशी रितु प्रिया चौधरी ने बाइक रैली निकाली। इसमें सैंकड़ों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता और नेताओं ने भाग लिया। यह रैली इमामगंज विधानसभा के कई इलाकों में भ्रमण किया। राजद प्रत्याशी रितु प्रिया चौधरी ने कहा कि इस बार इमामगंज में बदलाव होकर रहेगा। इमामगंज को छला गया है। यहां विकास नहीं हुआ है। रितु प्रिया चौधरी ने कहा कि वह महिला विंग में प्रदेश की सचिव है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

रैली का मकशद लालू-तेजस्वी की विचारधारा जन -जन तक पहुंचाना

इस रैली का मकसद है कि पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद की विचारधारा और तेजस्वी यादव की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इस बार चुपचाप लालटेन छाप होगा। रितु प्रिया चौधरी ने कहा कि इमामगंज से निकाली गई इस रैली को हमने नाम दिया ‘इमामगंज बदलाव यात्रा रैली’। यहां कई सालों से विकास ठप्प पड़ा हुआ है। सामाजिक न्याय के हमलोग योद्धा हैं। हम लोग विकास के मुद्दे पर काम करेंगे। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में बदलाव होगा और हर क्षेत्र में कार्य होंगे। इस बार तेजस्वी ही सीएम बनेंगे।

hh Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

उनकी प्राथमिकता में शिक्षा और विकास सर्वोपरि होगा

रितु प्रिया चौधरी ने कहा कि उन्हें राजद से टिकट मिलता है और प्रतिनिधित्व का मौका मिलता है तो वह प्राथमिकता के तौर पर शिक्षा को रखेगी और सिर्फ विकास की बात होगी। यदि राजद से टिकट मिला तो यहां जीतन राम मांझी की हम पार्टी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल रितु प्रिया चौधरी ने कहा कि उनकी इमामगंज बदलाव यात्रा रैली पूरी तरह से सफल रही। पूरे उत्साह के साथ इसमें राजद के कार्यकर्ता नेता शामिल हुए।

g 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

55e7d978 0094 48f6 8f87 b8fe04fc4c52 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : तेजस्वी का नीतीश-मोदी सरकार पर हमला, कहा- सिर्फ घोषणाएं, कोई जबाब नहीं

आशीष कुमार की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe