Highlights
Simdega Church Loot : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस करीब 10-12 नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार देर रात तुमडेगी चर्च में लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने चर्च से लगभग 3.50 लाख रुपये की लूट की और विरोध करने पर चर्च के डीन और पल्ली पुरोहित थोमस सोरेंग सहित सहायक पल्ली पुरोहित इमैनुएल बाघवार पर जानलेवा हमला किया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस कर रही छापेमारी
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को Simdega जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिविल सर्जन की देखरेख में उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमडेगा एसपी मो. अर्शी, डीएसपी और एसडीपीओ अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Simdega Church Loot : लोगों में आक्रोश
चर्च में हुई लूट और हमले की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा ग्रामीण इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पहले भी हो चुका है हमला
जानकारी के अनुसार जून 2025 में बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा चर्च में भी पांच नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 6 लाख रुपये की लूट की थी। उस दौरान भी लोगों के साथ मारपीट की गई थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि धार्मिक संस्थानों पर लगातार हो रहे हमले न केवल धार्मिक आस्था पर चोट हैं, बल्कि पुलिस और प्रशासन के लिए भी गंभीर चुनौती पेश कर रहे हैं।