Highlights
Bokaro Steel Plant Accident : बोकारो स्टील प्लांट के SMS-2 यूनिट में 28 सितंबर को हुए दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से झुलसे ठेका मजदूर बृजेश महथा की आज BGH (बोकारो जनरल अस्पताल) में इलाज के दौरान मौत हो गई। बृजेश की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में भारी संख्या में ग्रामीणों और महथा समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बृजेश महथा चंदनकियारी प्रखंड के दामुडीह गांव का निवासी था और श्री महावीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीन ठेका मजदूर के तौर पर कार्यरत था। हादसे में झुलसे तीन मजदूरों में से एक बृजेश की असामयिक मौत से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
Bokaro Steel Plant Accident :
कांग्रेस नेता जवाहरलाल महथा भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार की ओर से आवाज उठाई। उन्होंने प्लांट प्रबंधन से स्पष्ट रूप से मांग की कि मृतक के परिजनों को अविलंब नौकरी का ऑफर लेटर और उचित मुआवजा दिया जाए।
प्रबंधन ने इस संबंध में आश्वासन दिया है कि नियमों के तहत परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों और समाज के लोगों का आक्रोश साफ तौर पर दिखाई दे रहा था।
रिपोर्टः चुमन कुमार