Highlights
पटना. BPSC TRE 4.0 शिक्षक बहाली प्रक्रिया में पदों की बढ़ोतरी की मांग को लेकर छात्र संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में छात्र नेता दिलीप कुमार को आज हिरासत में लिया गया है। वे आगामी आंदोलन की तैयारी में जुटे थे और कल सड़क पर उतरने की योजना बना रहे थे।
छात्र नेता दिलीप कुमार हिरासत में
बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ BPSC द्वारा जारी शिक्षक बहाली के चौथे चरण(TRE 4.0)में रिक्तियों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि योग्य अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है और वर्तमान पद संख्या छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है।
छात्र संगठनों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी कर रही है, जबकि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और अधिक शिक्षकों की आवश्यकता है। फिलहाल पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन की नजर छात्रों की गतिविधियों पर बनी हुई है।