Highlights
Bokaro: जिले की पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार देर रात बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई की गई।
गांजा की कीमत 10 लाख
जानकारी को अनुसार छापेमारी में बरामद गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद गांजा किसके पास भेजा जाना था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्टः चुमन कुमार