Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

सारठ में शराब दुकान का विरोध, महिलाओं ने की स्थानांतरण की मांग

Deoghar : शराब दुकान का विरोध – सारठ शहीद गणेश पाण्डेय चौक पर खुली अंग्रेजी शराब दुकान स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। चौक से अजय नदी तक जाने वाली सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में महिलाएं और परिवार रहते हैं। यहां रोजाना शराबियों और मनचले युवकों की हरकतों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शराब दुकान का विरोध – स्थानांतरण की मांग

स्थानीय महिलाओं ने उपायुक्त (देवघर) से लिखित मांग की है कि शराब दुकान को किसी दूसरी जगह स्थानांतरित कराया जाए। लोगों ने कहा कि दुकान से महज 50 फीट की दूरी पर दर्जनों घर हैं और इस माहौल में कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है।

पुलिस ने शराब दुकानदार को लगाई फटकार

हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने शराब दुकानदार को कड़ी फटकार लगाई है और स्पष्ट निर्देश दिया है कि मोहल्ले में शराब पीने की अनुमति नहीं होगी। इसके बावजूद लोगों का कहना है कि जब तक दुकान को हटाया नहीं जाता, तब तक उनकी परेशानी खत्म नहीं होगी।

रिपोर्ट: हरे कृष्ण मिश्र

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe