Highlights
Giridih: सरिया प्रखंड के कोइरीडीह गांव निवासी टिंकू कुमार गुप्ता ने शनिवार को एक अनोखी यात्रा की शुरुआत की। वे लगभग 650 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पर निकले हैं, जिसका गंतव्य अयोध्या धाम होगा। इस यात्रा को पूरा करने में उन्हें करीब 30 दिन का समय लगेगा।
शुभकामनाओं के साथ किया रवाना
यात्रा शुरू होने से पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने टिंकू गुप्ता को फूल-मालाओं से सम्मानित किया और शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि यह यात्रा भक्ति, साहस और संकल्प का प्रतीक है, जो समाज को सकारात्मक संदेश देने का कार्य करेगी।
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता टिंकू साव, पवन कुमार पांडेय, रामा शंकर ठाकुर, अर्जुन आर्य, रोहित साव, जयप्रकाश वर्मा, कामेश्वर यादव, मुखिया बालेश्वर मरांडी, रामदेव ठाकुर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राज रवानी