Highlights
मुंगेर : मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या-9 में रविवार की रात एक सनसनीखेज घटना में 30 वर्षीय मजदूर बमबम कुमार पिता स्व. शालिग्राम यादव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 12 बजे की है जब बमबम काम से लौटकर घर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए पांच लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसकी सिर के दाहिने हिस्से में लगी। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो हमलावर फरार हो चुके थे। परिजन उसे आनन-फानन में संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमलावरों की संख्या 5 थी, जो घटना के बाद भागते देखे गए – मृतक की पत्नी
मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि हमलावरों की संख्या पांच थी, जो घटना के बाद भागते देखे गए। बमबम कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और अस्पताल परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है। संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़े : बंगाली महिलाओं ने सिंदूर की होली खेल कर दी माता को विदाई, पति की लंबी आयु का मांगा आशीष…
गौतम कुमार की रिपोर्ट