Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Girl killed in IED Blast : एक बार फिर जंगल में लगे IED की चपेट में आई बच्ची, हुई मौत, नक्सलियों की है करतूत

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में पत्ता चुनने गई 10 वर्षीय बच्ची सिरिया हेरेंज की आईईडी विस्फोट (IED blast) में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीघा गांव निवासी जय मासी हेरेंज की बेटी सिरिया हेरेंज सुबह करीब 9 बजे जंगल में सियाल पत्ता चुनने गई थी। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाए गए आईईडी विस्फोटक (IED blast) पर अनजाने में चढ़ गई।Girl killed in IED Blast :  जैसे ही उसका पैर विस्फोटक पर पड़ा, जोरदार धमाका हुआ।...

छठ घाट पर 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 6 महिला समेत 11 लोग घायल, घायलों में 2 रेफर

नवादा : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कुम्हरुआ गांव में सोमवार की शाम छठ घाट पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक ही पक्ष के 11 लोग घायल हो गए, जिसमें छह महिलाओं में तीन छठ व्रती और पांच पुरुष शामिल हैं। घायलों को पुलिस एवं परिजनों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।2 को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया नवााद, बाकी का रजौली में इलाज जारी अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. गुलाम अनीश ने बताया कि घायलों में कुम्हरुआ गांव के विनय कुमार, मनीष...

Chas Shooting Case: आर्मी जवान के हत्या के विरोध में सड़क जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

Chas Shooting Case : जिले में बीती रात हुए गोलीकांड के विरोध में स्थानीय लोगों और परिजनों ने चास बाईपास रोड को जाम कर दिया। लोगों ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। Chas Shooting Case: क्या है मामला? दरअसल, रविवार रात चास थाना क्षेत्र के गाय घाट के पास आर्मी जवान अजय यादव उर्फ सोनू की अपराधियों ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक छठ पूजा की छुट्टी में अपने घर बोकारो आया हुआ था।घटना के बाद...

Jharkhand News: डाकघर के पूर्व उप डाकपाल ने ग्राहकों के खातों से उड़ाए ₹50 लाख, Online Gambling Apps में लगाए पैसे

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

झारखंड के गुवा डाकघर में पूर्व उप डाकपाल विकास चंद्र कुइला ने ग्राहकों के खातों से ₹50 लाख की फर्जी निकासी कर ऑनलाइन जुआ ऐप्स पर उड़ा दिए। आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी।


Jharkhand News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से डाक विभाग में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। गुवा रेलवे मार्केट स्थित डाकघर में कार्यरत रहे पूर्व उप डाकपाल विकास चंद्र कुइला (46) ने ग्राहकों के खातों से करीब ₹50,56,473 की फर्जी निकासी कर रकम ऑनलाइन जुए में उड़ा दी

पुलिस ने आरोपी को टुंगरी स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान उसकी पत्नी और दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में विकास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।


 Key Highlights:

  • गुवा पोस्ट ऑफिस में ₹50 लाख की फर्जी निकासी का खुलासा

  • आरोपी पूर्व उप डाकपाल विकास चंद्र कुइला गिरफ्तार

  • फरवरी 2023 से जून 2025 तक खातों से की गई धोखाधड़ी

  • डेल्टा एक्सचेंज और धूम 999 जैसे जुआ ऐप्स पर उड़ाए पैसे

  • 32 लाख रुपये ऑनलाइन जुए में गंवाए, बाकी रकम स्थानीय जुए में

  • पुलिस ने आरोपी को टुंगरी स्थित आवास से पत्नी और गवाहों की मौजूदगी में पकड़ा


Jharkhand News: फरवरी 2023 से जून 2025 तक चला फर्जीवाड़ा

डाक निरीक्षक सुमन कुमार सामंता की शिकायत पर गुवा थाना में मामला दर्ज हुआ। जांच में पाया गया कि आरोपी ने फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच ग्राहकों के खातों से रकम निकालकर अपने ऑनलाइन जुआ खातों में ट्रांसफर की।

विकास कुइला ने डेल्टा एक्सचेंज और धूम 999 कैसिनो ऐप जैसे ऑनलाइन जुआ प्लेटफॉर्म पर करीब ₹32,95,423 गंवा दिए। इसके अलावा, उसने मुर्गा पाड़ा हब्बा-डब्बा नामक स्थानीय जुआ मंडी में लगभग ₹18-20 लाख रुपये भी हार दिए।

Jharkhand News: जुए की लत ने बर्बाद किया करियर

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी को जुए की गहरी लत थी। उसके पोस्ट ऑफिस और एसबीआई खाते में 2022 से अब तक बड़ी रकम का असामान्य लेन-देन हुआ है।

विकास कुइला ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राहकों की जमा राशि से यह फर्जी निकासी की थी।

Jharkhand News: एसपी के निर्देश पर बनी विशेष जांच टीम

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी के निर्देश पर किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी जांच और बैंक ट्रांजेक्शन की डिटेल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस फर्जीवाड़े में कोई और कर्मचारी या व्यक्ति शामिल था।

Related Posts

 Shocking : नाबालिक बच्चियों के साथ गैंग रेप, 6 गिरफ्तार

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नाबालिग बच्चियों के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.6...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel