राजद संसदीय दल की बैठक आज, उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट पर लालू लगाएंगे अंतिम मुहर
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर ली है। आज इसको लेकर राबड़ी आवास पर बैठक बुलाई गई है, जहां उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट पर मुहर लगेगी। इस बैठक में राजद संसदीय बोर्ड के साथ ही केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुहर लगेगी।
सहयोगियों को चाहिए उपमुख्यमंत्री का पद
महागठबंधन में सीटों को लेकर सहमति बनाने के दावे हो रहे हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। वीआईपी सुप्रीमो हर हाल में यह पद चाहते है। माना जा रहा है कि सीटों पर समझौता करने के बदले राजद के ये तमाम सहयोगी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद चाहते है।
ये भी पढ़े : नीतीश – चिराग को बड़ा झटका, दो कुशवाहा नेताओं ने छोड़ा दामन, राजद का थामेंगे हाथ
Highlights