तेजस्वी के नौकरी वाले बयान पर बीएसपी-कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया, बार्गेनिंग कर रहे हैं मांझी
पटना : चुनाव के नामांकरण आज से शुरू हो गए हैं। बीएसपी की क्या रणनीति आपने कहा कि 243 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी। इस सवाल पर सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में सबसे पहले बीएसपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बाकी जो प्रत्याशी बचे हुए हैं उनकी भी नाम की घोषणा जल्द हो जाएगी।
नौकरी देने वाली बयान पर उन्होंने कहा- इस तरह के वादे नहीं किया जा सकते हैं
वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा नौकरी देने वाली बयान पर उन्होंने कहा कि इस तरह के वादे नहीं किया जा सकते हैं। इतनी सारी नौकरी कहां से आएंगे कितन परिवार हैं। बिहार में इसकी काउंटिंग होनी चाहिए। बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है ना फैक्ट्रियां हैं ना उद्योग के किसी तरह के धंधे हैं। अच्छे डिग्री कॉलेज नहीं है। बिहार में इसके लिए कोई सरकार ईमानदारी से काम करती है तो नौकरी हर परिवार को कैसे दे सकती है।
हर घर नौकरी वाले बयान पर बोले कांग्रेस सांसद
तेजस्वी यादव के हर घर नौकरी को लेकर के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि तेजस्वी ने जो किया वह आज तक किसी भी पार्टी ने नहीं किया। पार्टी ने पहले बहुत ही साइंटिफिक निर्णय उसको स्टडी किया है। अभी उसकी वर्केबिलिटी है भी क्या? तेजस्वी जैसा उन्होंने कहा कि जो यह 20 साल में काम नहीं कर पाए हम हर घर में जिनको सरकारी नौकरी नहीं है उनको 20 महीने में दी जाएगी।
सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने जीतन राम मांझी पर दिया बयान
जीतन राम मांझी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर के सांसद ने कहा कि मांझी जी के स्टेटमेंट का कोई वैल्यू है। वह क्या बोलते हैं आज सुबह शाम को क्या बोलेंगे उनके बाद का कोई भरोसा है। वह अपने बीजेपी से बार्गेनिंग करने के चक्कर में इस तरह की हवा बाजी कर रहे हैं।
डिफरेंस नहीं है सब कुछ सही होगा
आज राष्ट्रीय जनता दल ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। इसको लेकर के प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि एजेंडा आएगी फिर बताया जाएगा कि किसको लेकर के चर्चा हो रही है। सीएम फेस पर बात नहीं बन रही है। इसको लेकर के प्रेम चंद गुप्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव से कोई बड़ा किसका फेस है यहां पर। मुकेश सहनी भी डिप्टी सीएम की बात कर रहे हैं। इसको लेकर के सांसद ने कहा कि यह बाद की बात है देखा जाएगा पार्टी में सब फैसला होगा। कोई भी डिफरेंस नहीं है सब कुछ सही होगा।
ये भी पढ़े : नीतीश – चिराग को बड़ा झटका, दो कुशवाहा नेताओं ने छोड़ा दामन, राजद का थामेंगे हाथ
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights