अररिया पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूटी गई 50 हजार, 2 पिस्टल व बाइक के साथ 2 गिरफ्तार
अररिया : अररिया के जोकीहाट स्थित नाज फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप में रविवार को नोजल मैन से हुए लूटकांड का पुलिस ने दो घंटे के भीतर खुलासा कर लिया। पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को दो पिस्टल, पांच कारतूस, लूटी गई 50 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक और 50 हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया।
तेल लेने के बाद नोजल मैन से लूटी रकम
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जोकीहाट स्थित नाज फ्यूल सेंटर में रविवार सुबह काले रंग के अपाची बाइक पर सवार होकर दो बदमाश तीन सौ रुपए का पेट्रोल लेने के बहाने पेट्रोल पंप पर आए। बाइक पर सवार बदमाशों ने कार्यरत कर्मचारी नोजल मैन अरुण कुमार को हथियार का भय दिखाकर उनसे 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा सीसीटीवी के फुटेज और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी निवासी मो. रोजिद उर्फ सद्दाम और मो. जाहिद को गिरफ्तार किया गया।
घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाची बाइक और लूट की रकम बरामद
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाची बाइक संख्या बीआर 38 एपी/2647 के साथ लूटी हुई 50 हजार रुपए, दो पिस्टल, पांच कारतूस, प्लास्टिक का एक लाइटर गन और एक मोबाइल बरामद किया। एसपी ने बताया कि मो. रोजिद उर्फ सद्दाम के घर में छापेमारी की क्रम में 50 हजार का जाली नोट भी बरामद किया गया। जिसकी जांच विशेष टीम के द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़े : Bihar Election 2025: 6 सीट मिलने से मांझी हुए नाराज! बोले- ‘NDA को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा’
राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट
Highlights