रिपोर्टः- प्रतीक सिंह
हजारीबागः हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर माओवादी प्रदुमन शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हजारीबाग पुलिस को प्रदुमन शर्मा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।
बता दें कि वर्ष 1994 में प्रदुमन शर्मा का चयन बोर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) में सब इंस्पेक्टर रैंक पर हुआ था। ट्रेनिंग के दौरान 1996 में मेरू स्थित बीएसएफ कैंप से नौकरी छोड़ माओवादी संगठन में शामिल हो गया।
संगठन में प्रदुमन शर्मा का कद लगातार बढ़ता गया। वह संगठन का युवा और तेज-तर्रार सदस्य था। भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी सदस्य सदस्य गणपति, किशन दा, अरविंद जी, सुधाकरण से उसकी नजदीकियां थी। प्रदुमन पर करीब आठ बड़ी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
NIA छापेमारी के बाद उपेंद्र की पत्नी ने SSP से लगाई गुहार, कहा पति का माओवादी कनेक्शन नहीं