Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
पटना : सीएम नीतीश आवास पर उस समय स्थिति असहज हो गई जब टिकट कटने से नाराज गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल धरने पर बैठ गये । इसको लेकर सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों की हाथ – पाव फूलने लगे हैं ।
गौरतलब हो कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कई विधायकों के नाम कट गये हैं तो कई विधायक की सीटे ही बदल दी गई है । टिकट कटने से नेताओं के पाला बदली का दौर जारी है वहीं सत्ताधारी दल के विधायक जी टिकट कटने पर धरने पर ही बैठ गये है ।
वीडियों देखे :
एक तरफ जेडीयू– बीजेपी के कई विधायक राजद का दामन थाम चुके है वहीं राजद के कई विधायक और नेता बीजेपी-जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर टिकट की आस लगाये बैठे है ।
ताजा मामला जेडीयू से गोपालपूर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का है। जो हमेशा अपने क्रिया कलाप के कारण अखबार की सुर्खियों में रहते हैं । मुख्यमंत्री आवास पर धऱना पर बैठने के कारण वे फिर सुर्खियों में आ गये हैं ।
ये भी पढ़े : चुनाव ऐलान के बाद पहली बार बिहार आएंगे शाह, नामांकन सह चुनावी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
Highlights