Nawada Crime: नवादा शहर के मिर्जापुर मोहल्ला में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार के अनुसार, घटना रात में उस समय हुई जब सभी लोग घर में सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जब घरवालों की नींद खुली, तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था और नकदी व गहने गायब थे।
Nawada Crime: क्या-क्या चोरी हुआ?
पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर घर से करीब 220000 रुपये नगद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पीड़ित परिवार के अनुसार, दो सोने के टीका, दो सोने के झुमके, दो नथिया, चार बशर, एक जोड़ी सोने का जितिया, एक सोने का बजरंगबली लॉकेट, दो जोड़ी चांदी की पायल और दो चांदी की सीकड़ी एंव चांदी की बिछिया को चोरी कर लिया गया।
Nawada Crime: पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक किसी चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
Nawada Crime: पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित परिवार ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर उनका चोरी हुआ सामान बरामद किया जाए।
Highlights