Gumla: जिले में ठगी का एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फुलमनी देवी (65 वर्ष) नामक महिला को दो ठगों ने बेटे पर ग्रहण लगने का डर दिखाकर 70 हजार रुपये के सोने के आभूषण ठग लिए। महिला ने इस घटना के बाद गुमला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और ठगों को पकड़कर सोने के आभूषण वापस दिलाने की मांग की है।
डर से महिला ने सभी जेवरात उतारकर दिया :
फुलमनी देवी ने बताया कि दो युवकों ने उसे धमकाया कि यदि उसने अपने गले और हाथों में पहने कंगन, बिछिया, झुमका जैसी जेवरात नहीं उतारे, तो उसके बेटे पर ग्रहण लगेगा। ठगों ने यह भी कहा कि अगर महिला ने ऐसा नहीं किया, तो उसके बेटे के साथ हादसा हो सकता है और उसके घर में कभी धनलक्ष्मी नहीं आएगी। डर से महिला ने सभी जेवरात उतारकर ठगों को दे दिए। जब स्थानीय लोग समझ पाते, तब तक ठग सारे जेवरात लेकर फरार हो चुके थे।
जांच में जुटी पुलिस :
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ठगी का मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही ठगों को पकड़ने और पीड़ित महिला का सोना वापस दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि ऐसे किसी भी अत्यधिक आश्वासन या डरावनी धमकियों से प्रभावित न हों। स्थानीय लोग भी इस घटना से लोग चौंक गए और चिंतित हैं, क्योंकि यह ठगी का तरीका न केवल शातिर है, बल्कि लोगों की सुपरस्टिशन (अंधविश्वास) का दुरुपयोग कर उन्हें निशाना बनाता है।
Highlights