राजद प्रत्याशी पत्नी वीणा देवी ने खेला भावनात्मक कार्ड, बोली मोकामा का विकास जेल में बंद है
Desk – मोकामा विधान सभा चुनाव को लेकर बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की राजद प्रत्याशी पत्नी वीणा देवी ने भावनात्मक कार्ड खेलते हुए सियासी दांव चल दिया है।मोकामा में अपने आवास पर महागठबंधन कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए वीणा देवी ने कहा कि मोकामा का विकास जेल बंद है। आप अपनी बहू,बेटी,भाभी और चाची वीणा देवी को जीत दिलाते हैं तो जेल का ताला खोलकर मोकामा का चतुर्मुखी विकास किया जायेगा।
मोकामा का विकास मेरी जीत की गारंटी है
वीणा देवी ने इशारों में बाहुबली अनंत सिंह के जेल और बेल की ओर इशारा किया है। मोकामा विधान सभा क्षेत्र में दो बाहुबलियों अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच भीषण सियासी जंग छिड़ गयी है। इस जंग में वीणा देवी ने भी इंट्री मारते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी अनंत सिंह पर शाब्दिक मिसाइल की बारिश कर दी और वादा किया कि मोकामा से मेरी जीत विकास की गारंटी है।
ये भी पढ़े : बाबा बूढ़ानाथ दरबार पहुंचे भागलपुर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, आज भरेंगे पर्चा
विकास कुमार की रिपोर्ट
Highlights