Big Breaking : बिहार विधानसभा चुनाव में RJD और Congress आमने-सामने, एक ही सीट पर उतारे अपने-अपने प्रत्याशी
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार दिलचस्प स्थिति बनने वाली है। एक तरफ महागठबंधन के सहयोगी दल All Is Well होने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ धऱातल पर स्थिति उलट हैं। जिससे चुनावी समीकरण उलझने की स्थिति बन रही है।

राजद, कांग्रेस और सीपीआई भी लगभग ऐसी है स्थिति में हैं और अपने-अपने हिसाब से सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। इससे राजद, कांग्रेस और सीपीआई में कई सीटों पर सीधे-सीधे टक्कर की स्थिति बन गई है।

कहलगांव में कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा की टक्कर में राजद के रजनीश यादव से है
कहलगांव में कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा की टक्कर में राजद के रजनीश यादव आमने-सामने हैं। बछवारा सीट पर कांग्रेस के गरीबदास और सीपीआई के अवधेश राय में मुकाबला है। वैशाली में कांग्रेस के संजीव कुमार और राजद के अजय कुशवाहा के बीच सीधी टक्कर तय हो चुकी है। जाले में कांग्रेस के नौशाद की टक्कर में राजद के ऋषि मिश्रा हैं। जबकि चनपटिया में कांग्रेस के अभिषेक रंजन और राजद की उम्मीदवार सौरव कुमार की पत्नी मैदान में हैं। लालगंज और घोसी सीटों पर भी स्थिति समान है। ऐसे में अगर यह स्थिति बरकरार रहती है तो चुना परिणाम का अंदाजा लगा सहज हो सकता है।
ये भी देखे : एकमा से जदयू नेता और बाहुबली मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने भरा पर्चा, हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन
एसके राजीव की रिपोर्ट
Highlights




































