मोतिहारी में टिकट वितरण धांधली पर भड़के राजद कार्यकर्ता, पार्टी दफ्तर में किया तोड़फोड़ और आगजनी
मोतिहारी: राजद में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है इसी कड़ी में मोतिहारी के चिरैया के राजद कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर को फाड़ दिया है। चिरैया के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल यादव गुट के कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में लगे तेजस्वी लालू के बैनर पोस्टर को फाड़ दिया और विरोध किया।
टिकट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है राजद कार्यकर्ता नेता टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं राजद के कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि टिकट को लेकर अंतः कलह का बुरा असर देखने को मिल सकता है ।
वही इस मामले को लेकर क्षेत्र के बीजेपी विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजद तो पैकेट की पार्टी है वह तो टिकट का खरीद फरोख्त आम बात है।
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights