XAT 2026 के दूसरे मॉक टेस्ट के लिए 26 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका। XLRI Jamshedpur ने जारी किया शेड्यूल, मुख्य परीक्षा 4 जनवरी को होगी।
XAT 2026 Mock Test 2 : देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना आई है। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2026) के आयोजक XLRI Jamshedpur ने दूसरे ऑफिशियल मॉक टेस्ट की तारीख की घोषणा कर दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, XAT Mock Test 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तय की गई है। उम्मीदवार XLRI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह मॉक टेस्ट छात्रों को परीक्षा के वास्तविक पैटर्न और समय प्रबंधन को समझने में मदद करेगा।
Key Highlights:
XAT 2026 के दूसरे ऑफिशियल Mock Test का शेड्यूल जारी।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तय की गई।
परीक्षा का आयोजन XLRI Jamshedpur द्वारा किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा (XAT 2026) की तारीख 4 जनवरी 2026 निर्धारित।
उम्मीदवारों के लिए Practice और Time Management का बड़ा मौका।
XAT 2026 Mock Test 2 :
XAT 2026 की मुख्य परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT Mode) होगी और देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी।
XLRI के अनुसार, मॉक टेस्ट में शामिल होकर अभ्यर्थी अपने स्कोर का विश्लेषण, स्ट्रॉन्ग और वीक एरिया की पहचान, तथा रीयल एग्जाम जैसी प्रैक्टिस कर सकते हैं।
XAT 2026 स्कोर के आधार पर देशभर के XLRI और संबद्ध B-Schools में MBA और PGDM प्रोग्राम्स में दाखिला मिलेगा।
Highlights