Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Kaimur: जिले से इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव में तालाब में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दसौती गांव निवासी प्रेमचंद खरवार का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया खरवार अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बने तालाब में नहा रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को किसी...

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख नेताओं ने थामा JDU का दामन

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज के कई प्रमुख नेता जो पूर्व में जदयू से जुड़े रहे थे घर वापसी की। इनमें मुख्य रूप से वैशाली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार साहनी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती और वरिष्ठ नेता कुंडल वर्मा शामिल हैं। इन तीनों नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता भी जदयू परिवार का हिस्सा बने।JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवायी इस मौके पर सभी...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया उद्घाटन, NDA पर किया तीखा हमला

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा भारती ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा उम्मीदवार दिया है जो न परिवार को छोड़ता है, न पार्टी को छोड़ता बस दूसरों को आगे बढ़ने नहीं देता। मीसा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब वे राजद में थे तब भी किसी को आगे बढ़ने नहीं दिया और अब भाजपा में जाकर वहीं रवैया अपनाए हुए हैं।महागठबंधन का मकसद साफ है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना - मीसा...

चुनाव ऐलान के बाद पहली बार गरजे नड्डा, कहा- बिहार चाणक्य, आर्यभट्ट व भगवान महावीर की भूमि है

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

औरंगाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार बिहार की धरती पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज यानी 23 अक्टूबर को सुबह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम व तारापुर से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद वह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए औरंगाबाद के गोह के लिए रवाना हो गए।

DIARCH Group 22Scope News

‘बिहार वो प्रदेश है, जो हमेशा से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया को नेतृत्व देने में अपना बहुत बड़ा योगदान किया है’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि बिहार वो प्रदेश है, जो हमेशा से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया को नेतृत्व देने में अपना बहुत बड़ा योगदान किया है। बिहार चाणक्य की भूमि है, आर्यभट्ट की भूमि है, भगवान महावीर की भूमि है। आज मैं यहां जो उमंग और उत्साह देख रहा हूं और जिस तल्लीनता के साथ आप सुन रहे हैं, वो इस बात का विश्वास दिलाता है कि आपने एनडीए को चुनाव जिताने का मन बना लिया है। मेरा जन्म भी बिहार के पटना में हुआ है। मैंने बचपन के 20 साल बिहार में गुजारे हैं। इसलिए मुझे वो अंधकार का युग भी मालूम है और आज ये उजाले का युग भी देख रहा हूं।

JP Nadda Samrat 22Scope News

विकास एनडीए के साथ और विनाश महागठबंधन के साथ… ये साफ दिखता है – नड्डा

नड्डा ने कहा कि विकास एनडीए के साथ और विनाश महागठबंधन के साथ… ये साफ दिखता है। आज बिहार प्रगति के रास्ते पर तीव्र गति से चल पड़ा है। एनडीए सरकार में सड़क हो, रेल हो, बिजली हो… हर क्षेत्र में, हर दृष्टि से विकास को पटरी पर लाते सबने देखा है। पिछले 10 सालों में बिहार के लिए रेल का बजट 10 गुना बढ़ा दिया गया है। 26 वंदे भारत ट्रेनें बिहार से चलती हैं। इसी तरह अमृत भारत ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन के निर्माण, पुनर्निर्माण तक, यहां बहुत काम हुआ है। इसी तरह दीपावली और छठ पर्व को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से भारत सरकार द्वारा 12 हजार ट्रेनें लगाई जा रही हैं।

हर क्षेत्र में बिहार के विकास के लिए एक नई तस्वीर बनाई जा रही है – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि चाहे मखाना बोर्ड बनाने की बात हो, महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं की सशक्तिकरण की बात हो… हर क्षेत्र में बिहार के विकास के लिए एक नई तस्वीर बनाई जा रही है। इसी तरह मां जानकी के लिए 890 करोड़ रुपए का एक धाम बन रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से आज मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आ चुके हैं। इसी तरह उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आयुष्मान भारत, हर घर नल, हर घर जल योजना, पीएम आवास योजना… लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

यह भी देखें :

जेपी नड्डा ने कहा- RJD का मतलब है रंगदारी, जंगलराज व दादागिरी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक बिहार में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। दूसरी ओर, लालू यादव-तेजस्वी यादव अपने कुशासन के बारे में एक शब्द नहीं बोलते। इस चुनाव में इन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि आज भी ये गुंडराज लाने के लिए लालायित हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का मतलब है रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी। जो लोग नौकरी के लिए जमीन ले लेते हैं, वो क्या आपको नौकरी देंगे? जो लोग मां-बहनों की इज्जत नहीं कर सकते, वो क्या आपको सुरक्षा देंगे… कभी नहीं दे सकते।

JP Nadda Goh 1 22Scope News

यह भी पढ़े : छपरा से नीतीश कुमार की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा- ‘पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग निकलते नहीं थे’…

Related Posts

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया...

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा...

चुनाव आयोग ने कर ली 5 राज्यों में SIR करवाने की...

दिल्ली : बिहार के बाद अब देश के पांच प्रमुख राज्यों असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel