Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

‘रूस पर EU के प्रतिबंधों का कर रहे हैं आकलन, सभी गाइडलाइंस का होगा पालन’, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किया स्टेटमेंट

Desk. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यूरोपियन यूनियन (EU), यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूनाइटेड स्टेट्स (US) द्वारा रूस से कच्चे तेल (Russian Crude Oil) के इंपोर्ट और रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया दी है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि रिलायंस इन प्रतिबंधों के असर और नई कंप्लायंस जरूरतों का आकलन कर रही है और EU के दिशानिर्देशों का पालन करेगी।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्रवक्ता का बयान “हमने यूरोपियन यूनियन, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स द्वारा रूस से कच्चे तेल के इंपोर्ट और यूरोप में रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर हाल ही में...

चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का शानदार आगाज, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ‘झारखंड के लिए गर्व की बात’

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का विधिवत आगाज किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लम्बे समय के बाद चतुर्थ सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के आयोजन की मेजबानी का अवसर झारखंड प्रदेश को मिला है, यह हमारे राज्य के लिए गर्व और सम्मान की बात है। इस आयोजन में दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों (भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल एवं श्रीलंका) के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन से राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठित होगा।अंतरराष्ट्रीय...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी – नीतीश से पूछा सवाल

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना :  इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी जी को संबोधित करते हुये लिखा है देख लीजिए बिहार के युवा सड़कों पर निकल पड़े है। यह दृश्य अभी शाम में वैशाली जिले का है।तेजस्वी आगे लिखा है बिहारी युवाओं को आपकी बीते 20 सालों की घिसी-पिट्टी और बासी बातें नहीं सुननी। मेरे बिहार के युवाओं को आगामी 20 वर्षों का हमारा विज़न सुनना है क्योंकि हमने मिलकर नया बिहार बनाना...

Chhath 2025 Travel Rush: Ranchi से Bihar जाने वाली सभी बसें फुल, यात्रियों में मायूसी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

छठ 2025 पर रांची से बिहार जाने वाली सभी बसें फुल, टिकट के लिए लंबी कतारें। यात्रियों की बढ़ती भीड़ से बस स्टैंडों पर अफरातफरी का माहौल।


Chhath 2025 Travel Rush: बस स्टैंडों पर अफरातफरी, टिकट न मिलने से लोग परेशान

रांची से बिहार जाने वाले यात्रियों की परेशानी इस बार छठ महापर्व के दौरान बढ़ गई है। राजधानी के खादगढ़ा, रातू रोड और धुर्वा बस स्टैंडों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बसों की संख्या सीमित है और सभी बसों की सीटें फुल हो चुकी हैं।

झारखंड बस ऑनर एसोसिएशन के अनुसार, रांची से फिलहाल लगभग 150 बसें बिहार के विभिन्न रूटों पर चल रही हैं, जबकि टाटा से करीब 25 बसें रवाना हो रही हैं। लेकिन इन सभी बसों की सीटें 26 अक्तूबर तक पूरी तरह बुक हैं।


 Key Highlights:

  • रांची से 150 बसें बिहार के लिए जा रही हैं, सभी सीटें फुल।

  • बस स्टैंडों पर टिकट के लिए लंबी कतारें और अफरातफरी

  • यात्रियों में मायूसी, कई को लौटना पड़ा खाली हाथ।

  • बस संचालक बोले: “अगर सरकार टेंपररी परमिट दे, तो 100 अतिरिक्त बसें चलाई जा सकती हैं।”

  • किराये में बढ़ोतरी, कई यात्रियों ने कहा—”अब कार ही एक विकल्प बचा है।”


Chhath 2025 Travel Rush: बस संचालकों की मांग

झारखंड बस ऑनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष किशोर मंत्री ने बताया—

“हम लोग चाहकर भी सभी यात्रियों को सेवा नहीं दे पा रहे हैं। यदि झारखंड सरकार अस्थायी परमिट दे और बिहार सरकार से समन्वय स्थापित करे, तो करीब 100 अतिरिक्त बसें चलाकर यात्रियों को राहत दी जा सकती है।”

उन्होंने कहा कि अधिकतर बसें बिहार से खाली लौट रही हैं, इसलिए थोड़ी सरकारी पहल से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिल सकती है।

 रांची से खुलनेवाली बसें और किराया सूची

स्थानबसों की संख्याकिराया (₹ प्रति सीट)
मुजफ्फरपुर10700
बेतिया2750
छपरा-सिवान10600
पटना20600
भागलपुर8700
पूर्णिया3800
सिलीगुड़ी61000
गया जी20350
आरा10600
समस्तीपुर4600
बेगूसराय3550
महनार2500

(स्रोत: झारखंड बस ऑनर एसोसिएशन)

Chhath 2025 Travel Rush:  विकल्प सीमित, यात्री परेशान

ट्रेन में सीटें पहले से ही फुल हैं और अब बसों में भी जगह नहीं है। ऐसे में कई लोग किराये की कार या टैक्सी से सफर करने को मजबूर हैं। हालांकि, बढ़ा हुआ किराया हर किसी की जेब पर भारी पड़ रहा है।

यात्रियों का कहना है कि अगर सरकार अतिरिक्त बसें चलवाए, तो हजारों लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में राहत मिल सकती है।

Related Posts

चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का शानदार आगाज, सीएम हेमंत सोरेन...

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का विधिवत आगाज किया। इस अवसर...

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की...

रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की।...

थोड़ी देर में सैफ चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन, कल्पना सोरेन के...

रांची. राजधानी रांची में बहुप्रतीक्षित सैफ चैंपियनशिप 2025 (SAFF Championship 2025) का आगाज कुछ देर में होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel