बिहारियों के बहाने एनडीए पर हमलावर हुए लालू यादव, घोषणाओं को बताया सफेद झूठ और शर्मनाक
पटना : बिहार आने वाले प्रवासियों के बहाने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव ने मोदी–नीतीश की एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रवासियों द्वारा ट्रेनों में भेंड़ बकरियों की तरह सफर करने पर रेलवे की घोषणा पर सवाल उठाया है।

लालू यादव ने रेलवे की घोषणा को बताया जुमला
अपने सोशल मीडिया पोस्ट के बहाने सरकार पर हमला करते हुए लिखा है कि झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से 𝟏𝟐,𝟎𝟎𝟎 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी सफेद झूठ निकला।

लालू ने ट्रेनों में सफर कर रहे बिहारियों की स्थिति को बताया शर्मनाक
उन्होंने आगे सवाल पूछते हुए लिखा है कि 20 वर्षों के शासनकाल पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है कि 20 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है, कितना शर्मनाक है?

बिहार विरोधी है NDA सरकार – लालू यादव
लालू यादव ने बेरोजगारी और पलायन का ठींकरा एनडीए पर फोड़ा है। लिखा है कि डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के चार करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते है। यूपीएसरकार के बाद से एनडीए सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी है।
इससे पहले लिखा था इतना क्यों डर गए मोदी जी
लालू यादव ने इससे पहले भी सोशल मीडिया के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोला था और एक विडियो क्लिप भी साझा करते हुए सवाल पूछा कि आप इतना क्यों डर गए हैं। गौरतलब हो कि कुल 37 मिनट के विडियो में 10 बार राजद का नाम लिया गया है।
ये भी पढ़े : चित्रगुप्त समाज ने भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा का धेराव कर जताया विरोध, बीजेपी नेतृत्व पर भी निकाली भड़ास
Highlights
















