बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा दरभंगा, समस्तीपुर के बाद बेगूसराय में विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने राष्ट्रकवि, लोकतंत्र के प्रहरी रामधारी सिंह ‘दिनकर’ और उनकी पवित्र भूमि को मैं मनपूर्वक प्रणाम करके अपनी बात की शुरुआत करता हूं। दिनकर ही थे, जिन्होंने जय प्रकाश नारायण के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपातकाल के खिलाफ लड़ाई की अलख जगाई। दिनकर की कविताओं ने आजादी की लड़ाई और लोकतंत्र की लड़ाई… दोनों लड़ाइयों को धार देने का काम किया था।

बिहार का चुनाव, ये किसी को विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार जो बिहार का चुनाव है, ये किसी को विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है। ये बिहार को जंगलराज से बचाने का चुनाव है। लालू-राबड़ी का जंगलराज, नए कपड़े बदलकर बिहार की चौखट पर खड़ा है। हमने बिहार के जंगलराज को देखा है। ये बेगूसराय, एक औद्योगिक जिला हुआ करता था। लेकिन लालू-राबड़ी राज में एक-एक करके सारे उद्योग समाप्त हो गए। जघन्य हत्याकांड से बिहार की भूमि लहूलुहान हो गई। खून, फिरौती, बलात्कार, अपहरण… इसकी इंडस्ट्रियां लगने लगीं और 15 साल तक लालू-रबड़ी ने बिहार की धरती को तहस-नहस कर दिया।

NDA सरकार ने बिहार में विकास के बहुत सारे काम किए हैं – शाह
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास के बहुत सारे काम किए हैं। बड़े-बड़े राजमार्ग, बड़े-बड़े पूल, नए रेलवे स्टेशन, नए एयरपोर्ट्स, दो एम्स… ये सारे काम हमने बिहार के लिए किए हैं। राहुल बाबा एक महीने बाद यहां फिर से आए हैं। पहले आए थे तो घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाले थे। मैं आज बेगूसराय वालों को पूछने आया हूं। क्या बिहार की मतदाता सूची में घुसपैठिए होने चाहिए क्या? ये लालू-राहुल दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बने हैं, लेकिन मैं आपसे आज वादा करके जाता हूं कि बिहार की भूमि से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालने का काम करूंगा।
शाह ने कहा -नक्सलवाद फैलाने वाले अब लालू के साथी बनकर आए हैं
शाह ने कहा कि नक्सलवाद फैलाने वाले अब लालू यादव के साथी बनकर आए हैं। लालू यादव लेफ्ट पार्टियों को साथ में लेकर चल रहे हैं, जिन्होंने बिहार में जातिवाद फैलाया, हिंसा फैलाई… वो बिहार का भला कभी नहीं कर सकते। बिहार का भला सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : अमित शाह ने कहा- रामायण काल से समस्तीपुर, मिथिलांचल का प्रवेश द्वार रहा है
Highlights




































