रांची ट्रैफिक पुलिस ने 30 दिनों में 74 वाहन चालकों को पकड़ा, जो नंबर प्लेट पर टेप चिपकाकर गाड़ी चला रहे थे। अब ऐसे चालकों पर केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी।
Jharkhand Traffic Police Action रांची: रांची ट्रैफिक पुलिस ने पिछले 30 दिनों में नंबर प्लेट में टेप चिपका कर चलने वाले 74 बाइक और स्कूटी चालकों को पकड़ा है। चालान से बचने और पहचान छिपाने के लिए ये वाहन चालक अपने नंबर प्लेट के अंकों पर काला टेप चिपका कर सड़कों पर बेखौफ घूम रहे थे।
ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि ऐसे मामलों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन वाहनों की नंबर प्लेट में छेड़छाड़ पाई जा रही है, उन्हें जब्त कर कोर्ट भेजा जा रहा है। अब ऐसे चालकों पर संबंधित थाने में केस दर्ज कर गिरफ्तारी और जेल भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी।
Key Highlights:
- 30 दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़े 74 वाहन चालक, जिनकी नंबर प्लेट में की गई थी छेड़छाड़
- Tape लगाकर नंबर छिपाने वाले चालकों की बाइक व स्कूटी जब्त
- दोषी पाए जाने पर वाहन मालिकों को भेजा जाएगा जेल
- ट्रैफिक पुलिस ने 5 स्थानों को चिह्नित कर चलाया विशेष अभियान
- MV Act के तहत 7 साल की सजा का प्रावधान
ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 5 प्रमुख इलाकों को चिह्नित किया है जहां इस तरह के उल्लंघन सबसे अधिक होते हैं। इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करना गंभीर अपराध है, जिसके लिए 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।
Jharkhand Traffic Police Action: क्यों जरूरी हुई सख्ती
ट्रैफिक पुलिस की नियमित कार्रवाई के बावजूद कुछ वाहन चालक चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट पर टेप लगाकर सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं। इन चालकों को न तो चालान का डर है और न ही किसी दुर्घटना की स्थिति में पहचान उजागर होने की चिंता।
ऐसे में ये लोग न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन जाते हैं। पुलिस की सख्ती का उद्देश्य ऐसे लापरवाह चालकों पर लगाम लगाना है।
Highlights
 























 














