सम्राट ने कहा- काशी विश्वनाथ की तर्ज पर होगा बाबा हरिहर नाथ मंदिर का विकास

सोनपुर : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोनपुर में कहा कि वो क्षेत्र के विकास के लिए सोनपुर को गोद लेंगे और सोनपुर के विकास के लिए लगातार काम करेंगे। चौधरी ने कहा कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह मजबूत प्रत्याशी हैं इन्होंने राबड़ी देवी को यहां हराने का काम किया है। इन्हें भारी मतों से जीत दिला कर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत कीजिए।

DIARCH Group 22Scope News

सम्राट ने कहा- बारिश के बावजूद यहां जुटी भारी भीड़ विनय कुमार सिंह के लिए शुभ संकेत है

सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगाजल गांव में एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह (भाजपा) के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी वहां भारी संख्या में लोग सम्राट चौधरी को सुनने पहुंचे थे। लोगों का उत्साह देख कर सम्राट चौधरी ने कहा कि बारिश के बावजूद यहां जुटी भारी भीड़ विनय कुमार सिंह जी के लिए शुभ संकेत है।

NDA सरकार और BJP सोनपुर को आगे बढ़ाएगी – सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार और भाजपा सोनपुर को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यहां काशी विश्वनाथ की तर्ज पारी कॉरीडोर बनाया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। चौधरी ने लोगों से अगाह करते हुए कहा कि लालटेन पार्टी वाले झूठ और भ्रम फैला रहे हैं आपको उनके बहकाबे में नहीं आना है। चौधरी ने कहा एनडीए सरकार ने 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम किया है। इसबार हमारी सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने का काम करेंगे।

Samrat 1 1 22Scope News

NDA का संकल्प पत्र बिहार के हर तबके को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है – सम्राट

उन्होंने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र बिहार के हर तबके को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। किसान, महिला, युवा, मजदूर, व्यापारी, विद्यार्थी और वंचित समाज, सभी के लिए इसमें ठोस योजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में एनडीए बिहार में एक करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित करेगा।

राज्य के हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, स्पोर्ट्स सिटी और खेलों के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, हर जिले में फैक्ट्रियां, दस औद्योगिक पार्क, सौ एमएसएमई पार्क और 50 हजार से अधिक कुटीर उद्यम स्थापित करने की योजना है। बिहार को औद्योगिक नक्शे पर नई पहचान देने के लिए डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क की भी घोषणा की गई है।

यह भी देखें :

‘संकल्प पत्र में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया गया है’

चौधरी ने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया गया है। महिलाओं को रोजगार योजना के तहत दो लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी और मिशन करोड़पति के माध्यम से महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Samrat 2 22Scope News

यह भी पढ़े : NDA प्रत्याशी बबलू मंडल के समर्थन में सांसद मनोज तिवारी ने किया रोड शो

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img