Ghatsila by election: जेएमएम प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में उतरीं कल्पना सोरेन, जनसभा में भरी हुंकार

Ghatsila by election: घाटशीला विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन के चुनाव प्रचार करने के लिए मंगलवार को गांडेय की विधायक एवं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन घाटशीला पहुंचीं। उन्होंने गलुडीह अंचलिक मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Ghatsila by election: कल्पना सोरेन की जनसभा

इस मौके पर उनके साथ झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ, सुदिव्य सोनू समेत झामुमो के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग, विशेष रूप से महिलाएं, अपनी नेत्री कल्पना सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत करने पहुंचीं।

अपने संबोधन में कल्पना सोरेन ने कहा कि, “आज हम सब स्वर्गीय रामदास सोरेन की कमी महसूस कर रहे हैं। झारखंड आंदोलन के दौरान उन्होंने दीसोम गुरु के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था। वे हमेशा अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे रहते थे। उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके पुत्र सोमेश सोरेन, जो एक शिक्षित प्रत्याशी हैं, को झामुमो ने उम्मीदवार बनाया है।”

Ghatsila by election: ‘जनता झामुमो के साथ’

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड की झामुमो सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, बिजली बिल माफी, कृषि ऋण माफी, और मंईयां सम्मान योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की हैं। कल्पना सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “केंद्र से चाहे कितने भी बड़े नेता घाटशीला की धरती पर आ जाएं, लेकिन यहां की जनता झामुमो के साथ है। पिछली बार की तरह इस बार भी जनता झामुमो प्रत्याशी को विजयी बनाएगी।”

Ghatsila by election: 11 नवंबर को वोटिंग

बता दें कि, चुनाव आयोग ने झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यहां 11 नवंबर 2024 को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। यह सीट राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी।

Ghatsila by election: 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

यहां मुख्य मुकाबला महागठबंधन के जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन और एनडीए के भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के बीच है। हालांकि, 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जो अपना चुनावी किस्मत अजमा रहे हैं। बता दें कि, सोमेश सोरेन दिवगंत रामदास सोरेन के बेटे हैं, जबकि बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे हैं।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img