तारापुर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज यानी छह नवंबर को पहले चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। इस बीच कई बड़े नेताओं ने सुबह ही वोटिंग कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में अपने परिवार के साथ वोटिंग की। साथ ही मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी वोट किया। राजधानी पटना में वेटनरी कॉलेज में लालू परिवार ने वोटिंग किया। वोटिंग के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और राजश्री यादव ने वेटनरी कॉलेज में वोटिंग किया। वहीं लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वोट डाला। साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर में वोट डाला जबकि बीजेपी नेता व लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने दरभंगा में वोट किया। वहीं मंत्री नितिन नवीन ने भी अपने बूथ पर जाकर वोटिंग किया।

वोट के बाद सम्राट ने किया ट्वीट, कहा- लोकतंत्र के महापर्व में गृह विधानसभा क्षेत्र तारापुर में मत का प्रयोग किया
तारापुर में वोटिंग के बाद इसी सीट से एनडीए के उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि एक-एक बिहारी का मतदान, राज्य के विकास में योगदान! लोकतंत्र के महापर्व में गृह विधानसभा क्षेत्र तारापुर में मत का प्रयोग किया। आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करिए और एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध और विकसित बिहार के लिए वोट करें।
यह भी देखें :
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बड़हिया में किया मतदान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया में मतदान किया। केंद्रीय मंत्री बड़हिया नगर स्थित मध्य विद्यालय-2 स्थित मतदान केंद्र संख्या-43 पर सबसे पहला वोट किया। इस दौरान अधिकारियों ने पौधा देकर स्वागत किया। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सेना पर दिए बयान को लेकर जमकर निशाना साधा। गिरिराज ने कहा कि चेहरा देखकर वोट नहीं करें बल्कि विकास को देखकर वोट करें। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। गिरिराज ने पहले चरण में 121 सीटों में से 95 सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया।

पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने परिवार संग किया मतदान, कहा- जनता को मोदी-नीतीश के साथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना के विमेंस कॉलेज स्थित मतदान केंद्र संख्या-91 पर परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही है। बड़ी संख्या में महिलाओं, माताओं और बहनों का मतदान करना इस बात का संकेत है कि हवा किस तरफ बह रही है और यह एनडीए सरकार द्वारा किए गए कार्यों और बिहार के विकास का नतीजा है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है।

यह भी पढ़े : CM नीतीश ने बख्तियारपुर में की वोटिंग, कहा- लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है…
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights




































