हजारीबाग. पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने गुरुवार को हजारीबाग डेली सब्जी मार्केट का दौरा कर हाल ही में हुई आगजनी की घटना से प्रभावित दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से संवाद किया और उनकी व्यथा एवं समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना।
आगजनी से प्रभावित दुकानदारों से मिले मुन्ना सिंह
उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वे व्यक्तिगत रूप से हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं नगर आयुक्त से बातचीत कर आवश्यक पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि बाजार परिसर में CCTV कैमरे लगाने और रात्रि सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान उन्होंने सब्जी बाजार के ठेकेदार विनोद कुमार सिंह से भी मुलाकात कर बाजार की समग्र सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किया।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की आवाज ही हमारी असली ताकत है, और उनके साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहना ही सच्ची जनसेवा है। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी महानगर के अध्यक्ष प्रवेज अहमद, कांग्रेस नेता भैया असीम कुमार, विजय सिंह, मुस्ताक अंसारी व जिला कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अनिल कुमार भुईयां निजी मिडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान मौजूद थे।
Highlights




































