Srinagar से एक चौकाने वाली खबर निकल के सामने आई है. खबर एक पूर्व सरकारी डॉक्टर के पास से निकली AK-47 राइफल से जुड़ी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक पूर्व सरकारी डॉक्टर जिसका नाम आदिल अहमद रदर बताया जा रहा है. उसके लॉकर से AK-47 राइफल बरामद हुई है. एक साल पहले तक पूर्व सरकारी डॉक्टर आदिल अहमद रदर अनंतनाग के GMC में कार्यरत थे. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व सरकारी डॉक्टर आदिल अहमद रदर जलगुंड अनंतनाग के रहने वाले हैं.
इसके पास से AK-47 राइफल बारमद होने के बाद इनके खिलाफ 162/2025 और UAPA की धाराओं के तहत FIR दर्ज कराई गई है. AK-47 मिलने के बाद से एक्शन में आई पुलिस की टीम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. संभावना ये भी जताई जा रही है कि आदिल अहमद का कनेक्शन आतंकवादियों के साथ भी हो सकता है. इस मुद्दे को लेकर भी पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.
Srinagar: जांच में जुटी सुरक्षाबलों की टीम
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की टीम जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोसिस कर रही है कि क्या इनके तार आतंकवादियों से तो नहीं जुड़े हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम ये भी जांच कर रही है कि डॉक्टर के पास से बरामद AK-47 उनके पास आया कैसे. इस तरह की चौकाने वाली घटना यह दिखती है कि जान बचाने वाले डॉक्टर जिन्हें सभी दूसरा भगवान मानते हैं उनके पास से भी जान लेने वाली खतरनाक बंदूक निकल सकती है. वह भी ऐसी बंदूक जिसका लाइसेंस भी सरकार किसी आम जनता को नहीं देती है.
Srinagar: पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ
बता दें, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. जहां डॉक्टर से हर मुद्दे पर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की में डिजिटल और फिजिकल प्रमाण जुटाने में जुड़ी हुई है. इस तरह के मामले राज्य में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. इसके चलते पुलिस सतर्क है और आतंकी समर्थकों का जाल पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
Highlights























