गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में कट्टा! तेजस्वी यादव का पीएम पर बड़ा आरोप – मोदी झूठ की फैक्ट्री चलाते हैं
भभुआ (कैमूर): बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आज कैमूर जिले के भभुआ में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

देश का दुर्भाग्य है कि खुद प्रधानमंत्री झूठ की फैक्ट्री चला रहे
तेजस्वी ने कहा — “जब मोदी गुजरात जाते हैं तो फैक्ट्री और विकास की बात करते हैं, लेकिन जब बिहार आते हैं तो कट्टा और अपराध की बात करते हैं। देश का दुर्भाग्य है कि खुद प्रधानमंत्री झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं।”

इस बार बहेगी बदलाव की बयार
तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार की जनता जाग चुकी है, इस बार झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार में बदलाव की बयार बहेगी और जनता तेजस्वी की सरकार बनाएगी।

तेजस्वी ने कहा एक बिहारी सौ पर भारी
भभुआ के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि “एक बिहारी सौ पर भारी”, मेरे जैसा 37 साल का युवक इतना भारी पड़ा कि देश के प्रधानमंत्री तक को बिहार में दौरा करना पड़ रहा है।
तेजस्वी ने जिले की तीनों सीटों — भभुआ से वीरेंद्र कुमार सिंह, चैनपुर से बृज किशोर बिंद, रामगढ़ से अजीत सिंह (राजद प्रत्याशी) और मोहनियां से निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान के लिए वोट मांगे। सभा के अंत में तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन पर बिहार की जनता को शुभकामनाएं भी दीं।
ओम प्रकाश तिवारी
Highlights

























