योगी के मंत्रियों में कौन आगे, कौन पीछे
योगी के मंत्रियों में कौन आगे, कौन पीछे: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की 42 मंत्री की साख दांव पर लगी है, जिनमें केशव प्रसाद मौर्य के लेकर श्रीकांत शर्मा जैसे दिग्गज नेता में है. इसके अलावा योगी सरकार के तीन मंत्री पाला बदलकर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी सीटों पर नजर है.
42 मंत्री चुनावी मैदान में
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ योगी सरकार के मंत्रियों पर भी नजर है. योगी सरकार के 42 मंत्री चुनावी मैदान में है. वहीं, चुनाव ऐलान के साथ ही सरकार से इस्तीफा देकर विपक्षी खेमे में जाने वाले तीन पूर्व मंत्रियों की जीत हार से भी कई बातें साफ होंगी. सीएम योगी खुद गोरखपुर सीट से मैदान में है तो डिप्टीसीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री फिर मैदान में
गोरखपुर सीट– योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं
सिराथू सीट- केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं
शाहजहांपुर सीट- संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना
लखनऊ पूर्व सीट- नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
मनकापुर सीट (एस)-समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री
शिवपुर- अनिल राजभर सुभासा प्रत्याशी अरविंद राजभर से
पथरदेवा- कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही आगे चल रहे हैं
इलाहाबाद पश्चिम- एमएसएमई विभाग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आगे चल रहे हैं
इलाहाबाद दक्षिण -नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी आगे चल रहे हैं
पट्टी सीट- राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह पीछे चल रहे हैं
बंसी सीट- स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह आगे चल रहे हैं
भोगांव सीट- आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री आगे चल रहे हैं
लखनऊ कैंट- न्याय मंत्री बृजेश पाठक 4200 वोट से आगे चल रहे हैं
मथुरा-ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं
थाना भवन- गन्ना मंत्री सुरेश राणा पीछे गन्ना मंत्री सुरेश राणा पीछे चल रहे हैं
छाता- पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आगे चल रहे हैं
ख़बरें देखें:
https://youtu.be/qfxFRHtMHjg