UP News: यूपी के कानपुर शहर से बढ़ी खबर निकल के सामने आई है. कानपुर में चार लड़कों ने मिलकर एक युवक की जमकर कुटाई कर दी. जिससे युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था. वहीं इस मामले से जुड़ी CCTV फुटेज भी सामने आई है. जिसे देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को भी अपनी हिरासत में लिया है. वहीं उसके बाकी के दोस्तों को भी पुलिस खोज रही है.
UP News: ये है मामले के पीछे का पूरा सच
मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति का नाम लकी है. लकी को एक लड़की से प्यार हो गया था. लकी को उस लड़की के साथ करीब आता देख, लड़की के भाई और उसके दोस्तों को बरदाश नहीं हुआ. जिसके बाद सभी ने मिलकर लकी को धमकी दे डाली. मगर लकी नहीं माना, वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आता रहा. जिसके बाद लड़की के भाई और उसक दोस्त लकी के साथ मारपीट करने के लिए घात लगाकर बैठे रहते थे. घटने वाली रात लकी अपने दोस्त के साथ अपने गाड़ी में पेट्रोल डालने के लिए गया था.
जहां रास्ते में उनकी मुलाकात लड़की के भाई और इसके दोस्तों के साथ हो गई. इस बीच दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और लड़की के भाई और उनके दोस्तों ने लकी की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में लकी बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद लकी के परिवार वालों ने उसे निजी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने लकी को मृत घोषित कर दिया.
नेशनल हॉकी प्लेयर Julie Yadav की Lucknow road accident में मौत, ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
UP News: लकी की मां का सामने आया बयान
लकी की माता जिनका नाम लक्ष्मी सिंह हैं, उन्होंने घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि लड़की के भाई रोहित ने उनके बेटे लकी को मारा है. उन्होंने यह भी बताया कि लड़की अक्सर उनके घर आया जाया करती थी. उन्होंने इस मामले में आरोपियों और लड़कियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Highlights
























