Dhanbad: जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर फोर लेन के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में महाराजगंज के लोचराईडीह निवासी बादल महतो की मौत हो गई, जबकि उनके जीजा हेमंत महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर ढांगी बस्ती में अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान डोमनपुर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
फरार ट्रक चालक की तलाश जारीः
ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बादल महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हेमंत महतो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights




































