पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंगलवार यानी 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार 10 नवंबर को यह जानकारी दी।

बिहार में 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
आपको बता दें कि राज्य में दूसरे और अंतिम चरण के तहत 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में चुनाव-पूर्व ड्यूटी के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की करीब 500 कंपनियां (लगभग 50 हजार जवान) पहले से तैनात थीं। इसके अलावा अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में और 500 कंपनियों को राज्य में भेजा गया था।
रिजर्व बटालियन के लगभग 2 हजार जवान चुनाव में लगे
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस के 60 हजार से अधिक कर्मी चुनावी ड्यूटी में पहले से लगे हुए हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से आए रिजर्व बटालियन के लगभग दो हजार जवान, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 30 हजार कर्मी, 20 हजार से अधिक होमगार्ड, प्रशिक्षणरत 19 हजार नए सिपाही और करीब डेढ़ लाख अन्य कर्मी (ग्रामीण पुलिस) भी दोनों चरणों के लिए चुनावी ड्यूटी में लगे हैं।
अधिकारी ने कहा- सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथ समान रूप से महत्वपूर्ण हैं
जब उनसे दूसरे चरण में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या के बारे में पूछा गया तो अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथ समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो अबतक का सर्वाधिक है। बता दें कि दोनों चरणों में हुए मतदान के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस बार 2025 दो चरणों में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। एक चरण में वोटिंग छह नवंबर को हो चुकी है।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण का शोर थमा, अंतिम दिन दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत, 11 को वोटिंग
Highlights




































