मतदान में आम से लेकर खास तक कर रहे मतदान, औरंगाबाद में पूर्व बीजेपी सांसद तो बेतिया में सांसद संजय जायसवाल ने किया मतदान
भागलपुर/बेतिया /जहानाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव में दुसरे चरण के जारी मतदान में आम से लेकर खास तक अहम भागीदारी निभा रहे हैं और लोगों से भी रिकार्ड तोड़ मतदान की अपील कर रहे हैं।

औरंगाबाद से भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने पूरे परिवार व मुहल्लेवासियों के साथ जिला परिषद बूथ पर जाकर मतदान किया। पूर्व सांसद ने कहा कि एनडीए के पक्ष में जनता का रुझान है और आप सभी मिल कर रिकार्ड तोड़ मतदान की अपील की।

पूर्वी क्षेत्र के आईजी विवेक कुमार ने किया मतदान, वोट की अपील की
लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर पूर्वी क्षेत्र के आईजी विवेक कुमार ने भी आम मतदाता के तरह अपना मताधिकार का प्रयोग किया और उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

गौरतलब हो कि भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। जिले में कुल 22 लाख 30 हजार 208 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, प्रशासनिक स्तर पर मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

बेतिया में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बिहार के बेतिया में मतदान किया। संजय जायसवाल ने कहा, “सभी से अनुरोध है कि दूसरे चरण में 75% से ऊपर मतदान अवश्य करें…आपका मतदान बिहार के गरीबों को मुफ्त अनाज देता है। मुफ्त इलाज की व्यवस्था देता है। मुफ्त बिजली की व्यवस्था देता है। प्रत्येक महिला के खाते में 10 हजार जाते हैं। सभी से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें…”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी,पश्चिम चम्पारण, बेतिया ने भी सपत्नीक बेतिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, ऑफिसर्स कॉलोनी के बूथ संख्या- 40 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जहानाबाद में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित मतदान केन्द्र को आदर्श यूथ मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया गया। डीएम और एसपी ने यहां पहुंचकर मतदान भी किया तथा मौके पर मौजूद युवाओं से संवाद करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।

औरंगाबाद से रूपेश कुमार, भागलपुर से राजीव रंजन, बेतिया से दीपक और जहानाबाद से मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights




































