Delhi Blast: सोमवार शाम को राजधानी में हुए धमाके ने पूरे देश को चौका के रख दिया. धमाके बाद पूरे देश में कोहराम मच गया. यह धमाका देश की राजधानी में शाम 6:55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के बाहर हुआ. धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें आनन-फानन में लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया. धमाके की चपेट में आई 5 से 6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
दिल्ली पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये धमाका आई20 (i20) गाड़ी में हुई थी. अभी तक पुलिस ये जानने में जुटी हुई है कि विस्फोट का कारण और जिम्मेदार कौन है. पुलिस के तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर भूटान गए हुए हैं. जहां सभा को संबोधित करते समय भी पीएम मोदी ने दिल्ली धमाके को लेकर अपनी बात कही.
उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. हमारी एजेंसियां जांच में जुटी हुई है और साजिश के पूरे तह तक जाएगी. मैं रातभर एजेंसियों के साथ जुड़ा हुआ था और पल पल की जानकारी ले रहा था. साथ ही धमाके में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों और घायल लोगों पर अपने विचार प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार को दुख समझता हूं. पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.
Delhi Blast: गंभीरता से की जा रही है जांच
अपनी बातों को आगे रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस पूरे धमाके की जांच हमारी एजेंसियां के द्वारा गंभीरता से की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़े सभी दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है.
Delhi Blast: पुलवामा से डॉक्टर सज्जाद गिरफ्तार, राजधानी धमाके से मिला बड़ा कनेक्शन
Delhi Blast: भूटान में पीएम ने ये कहा
भूटान में सभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं आज बहुत भारी मन से यहां आया हूं. दिल्ली में सोमवार शाम जो भयानक घटना हुई, उसने पूरे देश को दुखी कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं और पूरे देश की संवेदनाएं उनके साथ हैं. मैंने पूरी रात इस घटना की जांच करने वाली एजेंसियों से संपर्क बनाए रखा. हमारी एजेंसियां इस साजिश की जड़ तक पहुंचेगी. जो लोग इसके पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी ताकि न्याय हो और देश में ऐसा दोबारा न हो.’
Delhi Blast: पीएम ने सोमवार को किया था ये ट्वीट
दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद सोमवार रात को देश के पीएम मोदी का इस धमाके को लेकर ट्वीट सामने आया था. ट्वीट में पीएम मोदी ने दुख जताते हुए लिया, ‘आज शाम को हुई विस्फोट के कारण जिन लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है. उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं घटने में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने आगे लिखते हुए यह जानकारी दी कि वह गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ लगातार बने हुए और स्थिति की समीक्षा भी कर रहे हैं.
UP ATS ने पांचवें डॉक्टर परवेज अंसारी के घर पर मारा छापा, जानें क्या हुआ बरामद
Delhi Blast: राजनाथ सिंह का ट्वीट
इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी ट्वीट सामने आया था. राजनाथ सिंह ने पूरे घटना पर दुख जाहीर करते हुए लिखे, ‘दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत दुखद और विचलित करने वाली है. इस अत्यंत दुःखद घड़ी में, मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
Highlights




































