जेल में मनेगी लालू प्रसाद यादव की होली, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा

जेल में मनेगी लालू प्रसाद यादव की होली, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा

रांची : जेल में मनेगी लालू प्रसाद यादव की होली, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की होली इस बार जेल में ही मनेगी. लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लोअर कोर्ट रिकॉर्ड मांगने का निर्देश दिया है. साथ ही अदालत ने कहा कि अगर सीबीआई लालू की जमानत याचिका पर जवाब देना चाहती है तो कोर्ट में दाखिल कर सकती है. मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी.

बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के अवैध निकासी के मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जहां अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मामले पर 1 अप्रैल को सुनवाई करेगी. सीबीआई की विशेष अदालत से 5 साल की जेल और 60 लाख रुपए जुर्माना की सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद के समर्थकों और परिजनों की नजर हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई है.

पांच साल की सजा काट रहे हैं लालू

लालू यादव चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में पांच साल की सजा काट रहे हैं. उन्हें बिरसा मुंडा होटवार जेल में रहना था लेकिन कई बीमारियों के चलते उन्हें 14 फरवरी 2022 से ही रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है.

डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 21 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए लालू समेत चार दोषियों को अधिकतम 5 साल की सजा सुनाई है. इससे पहले भी उन्हें चारा घोटाला के अन्य चार मामले में उन्हें सजा दी गई है. उन सभी मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में अपील दायर की है. सभी मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें आधी सजा काटने के आधार पर जमानत दिया है. उन्हें एक मामले में 7 वर्ष की सजा दी गई है उस सजा में भी वे आधी सजा काट चुके हैं. ऐसे में इस मामले में उन्हें 5 वर्ष की सजा दी गई है.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 15 =