गोपालगंज में शराब तस्करी का खुलासा: केला और कंबल की आड़ में तस्करी,791 लीटर शराब बरामद
गोपालगंज : विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक एक दिन पहले शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर फिर सक्रिय हो गए हैं। जिले के उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 791 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
केले की आड़ में शराब तस्करी,
पहले मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप गाड़ी से केला के आड़ में छिपाकर लाई जा रही 791 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पडरौना थाना क्षेत्र का रहने वाला कोनेन है, जबकि दूसरा गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला फारुख हुसैन बताया जा रहा है। दोनों से पूछताछ जारी है।
कंबल में छुपा कर टेट्रा पैक की बिक्री
वहीं दूसरे मामले में उत्पाद विभाग ने एक मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार किया है, जो कंबल बेचने के बहाने शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी हर कंबल में शराब की टेट्रा पैक छुपाकर उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब पहुंचा रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के निवासी छोटू आलम के रूप में हुई है।
गोपालगंज में पुलिस की गाड़ी से दुर्घटना, 3 गंभीर, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में लगा दी आग
न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपित
उत्पाद विभाग ने आरोपी की मोटरसाइकिल और कंबलों को जब्त कर लिया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर पूरे जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि शराब तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights




































