बिहार चुनाव में जीत पर नहीं होगा जश्न, फूल बाजार में छाई रौनक तो असमंजस में मिठाई कारोबारी
पटना : बिहार चुनाव परिणाम पर सबकी निगाहे टिकी है। सभी अपने अपने फायदे के हिसाब से जीत का विश्लेषण कर रहे हैं और उसका फायदा उठाने की तैयारी में जुटे है। वहीं चुनाव परिणामों का असर बाजार पर भी दिखने लगा है और बिक्री बढने की संभावना से दुकानदार भी तैयारी में भिड़ गये हैं।
सज गये फूल बाजार
चुनाव में जीत पर सबसे ज्यादा डिमांड फूल माला की होती है। समर्थक अपने नेता की जीत पर फूलों की बारिश करते हैं और मामला पहनाते है। इसको लेकर फूल बाजार में कई वेरायटी के फूलों का आर्डर भी दिेये गये हैं और दुकानदार भी बढ़े डिमांड की आस में ज्यादा आर्डर मंगा चुके हैं।
असमंजस में मिठाई दुकानदार
एक्जिट पोल के रूझान से जहाँ एनडीए की सरकार बनती दिख रही है वहीं महागठबंधन इसे नकार रही है ऐसे में समर्थकों में असमंजस की स्थिति बन गई है।इसके चलत मिठाई कारोबारी भी दुविधा में हैं। मिठाई कारोबारियों का कहना है कि समर्थक रेट वगैरह पूछ कर जा रहे हैं लेकिन आर्डर कंफर्म नही कर रहे है, हाँ अचानक आर्डर का आश्वासन भी दे रहे हैं।
बैंड बाजा वाले भी हैं निराश
प्रशासन द्वारा जीत के बाद जश्न और रोड शो आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिससे कमाई की आस लगाये बैड बाजा वाले मायुस हैं। हालांकि अब लगन का भी समय आ चुका है लेकिन चुनावी जीत में उनकी कमाई की आस पर पानी फिर गया है।
ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव : पटना में मतगणना को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
Highlights




































