पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। आज तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है। एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है। वही शुरुआती रूझानों में एनडीए 186, इंडिया गठबंधन 52, जन सुराज जीरो और अन्य पांच सीटों पर आगे है। पार्टी की बात करें तो बीजेपी 78, जदयू 78, लोजपा (रामविलास) 20, हम चार और रालोमो तीन सीटों पर आगे है। वहीं महागठबंधन की बात करें तो राजद 38, कांग्रेस 10, सीपीआई एम 5, सीपीएम 1, सीपीआई 0, वीआईपी 1 और वीआईपी जोरो पर दिखायी दे रही है।
CM आवास के साथ NDA समर्थित पार्टी कार्यालय में हलचल तेज हो गई है
आपको बता दें कि काउंटिंग के बीच सीएम आवास पर हलचल तेज हो गई है। सीएम आवास में बड़े नेताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं बीजेपी, जदयू और लोजपा रामविलास के कार्यालय में भी हलचल तेज हो गई है। एनडीए समर्थित पार्टी के दफ्तरों में जश्न की तैयारी चलने लगी है। रूझानों से एनडीए गठबंधन गदगद है। बिहार का मतलब नीतीश कुमार। सीएम आवास के पास नया पोस्टर लगाया गया है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव Result Live : फिर एक बार ‘नीतीश’… रुझानों में NDA को दो-तिहाई बहुमत, JDU सबसे बड़ी पार्टी…
Highlights






































