Koderma : बेहतर रिजल्ट के लिए लिया जा रहा प्री बोर्ड एग्जाम
कोडरमा : बेहतर रिजल्ट के लिए लिया जा रहा प्री बोर्ड एग्जाम- मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का सही ढंग से मूल्यांकन हो सके और जिले का रिजल्ट शत-प्रतिशत हो. इसी मद्देनजर कोडरमा में प्री बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का प्री बोर्ड टेस्ट लिया जा रहा है, ताकि छात्रों कमी को दूर किया जा सके.
जिस तरह से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की जाती है उसी तर्ज पर कोडरमा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है. कोडरमा में मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट राज्य में सबसे बेहतर हो सके इसके लिए उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर परीक्षा की तैयारियां हो सके. इसलिए प्री बोर्ड एग्जाम लिया जा रहा है.
प्री बोर्ड से बेहतर होगा रिजल्ट
मैट्रिक और इंटर के एग्जाम के तर्ज पर ओएमआर शीट, शिक्षकों के निगरानी में एग्जाम देने का प्रेशर, किस सवाल के जवाब में ज्यादा समय लग रहा है उसका मूल्यांकन जैसी समस्याओं का समाधान बोर्ड एग्जाम से पहले ही प्री बोर्ड टेस्ट के जरिए किया जा रहा है और इससे छात्राएं खुश नजर आ रही है. छात्राओं ने इसके लिए जिला प्रशासन की सराहना की. छात्रा ने कहा कि इस प्री बोर्ड टेस्ट के बाद मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में गलती की संभावनाएं कम हो जाएगी और उनका रिजल्ट बेहतर होगा.
21000 बच्चे ले रहे हिस्सा
कोडरमा में तकरीबन 21000 बच्चे इस प्री बोर्ड टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं. सभी स्कूलों में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तर्ज पर आयोजित की जा रही है. निश्चित तौर से इस प्री बोर्ड एग्जाम से विद्यार्थियों का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ रहा है. वहीं बोर्ड और इंटर के एग्जाम में होने वाले तनाव को कम किया जा रहा है.
रिपोर्ट: कुमार अमित