Patna- बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक और पैतरेबाजियों के बीच विकासशील इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यह कह कर सनसनी फैला दी है कि उनके दिल में लालू यादव की तस्वीर बसती है.
मुकेश सहनी के इस बयान पर बेहद सधा प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू तो देश के सभी गरीबों और वचिंतों के दिलों में बसते हैं, यह कोई बड़ी बात तो नहीं है. पत्रकारों के द्वारा बार-बार मुकेश सहनी के बयान पर प्रतिक्रिया की मांग करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार के अन्दर क्या चल रहा है मुझे न तो इसकी कोई जानकारी है और न ही सरोकार. हमारी परेशानी की वजह है कि बिहार में लोग बेहाल हैं इसका कारण नीतीश कुमार है.
बता दें कि विकासशील इंसाफ पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थें, लेकिन इसमें से किसी को भी जीत का सेहरा नहीं बंधा. लेकिन पार्टी के के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा था कि यूपी में मजबूत आधारशिला रख दी गई, अब इस पर आगे की इमारत खड़ी की जाएगी. उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद मुकेश सहनी लगातार भाजपा के कुछ मंत्रियों को निशाने पर है. कई मंत्रियों ने उन पर हमला करते हुए गठबंधन से अलग होने की चुनौती दी है.
रिपोर्ट- शक्ति
फर्जी डाटा पेश कर रही है सरकार, मंत्री के माफी मांगने तक सदन में नहीं आएंगे तेजस्वी