बहन रोहिणी के अपमान पर उबले तेज प्रताप, कहा- पिताजी का इशारा काफी, इन जयचंदों को जमीन में गाड़…

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में हालात लगातार तनावपूर्ण होता जा रहा है। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य से जुड़े हालिया विवाद पर कड़ा बयान देते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट ने लालू परिवार में मचे घमासान को और उजागर कर दिया है। तेज प्रताप ने अपने पार्टी के इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया…लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है।

तेजस्वी की बुद्धि पर पर्दा पड़ गया है – तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने आगे बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के सलाहकार माने जाने वाले चेहरों (संजय यादव, रमीज) पर हमला बोलते हुए लिखा कि सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी। तेज प्रताप ने रोहिणी आचार्य के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन पर चप्पल उठया गया। तेज प्रताप ने आगे लिखा कि जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है, इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है।

तेज प्रताप ने कहा- पिताजी बस एक इशारा कीजिए

उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे लिखा कि इस अन्याय का परिणाम बेहद भयानक होगा, समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है। तेज प्रताप ने अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू यादव से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए लिखा कि पिताजी, एक संकेत दीजिए…आपका केवल एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी दल की नहीं, बल्कि परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है। रोहिणी आचार्य के लगातार बयान के बाद लालू परिवार में गतिरोध और आरोप-प्रत्यारोप अब सार्वजनिक स्तर पर खुलकर सामने आ चुके हैं, जिससे पार्टी की अंदरूनी राजनीति और अधिक जटिल होती जा रही है।

यह भी पढ़े : रोहिणी का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, मां बहनों को दी सलाह बोली अपने घर-परिवार और बच्चों का रखे ख्याल…. 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img