Asia Cup Rising Stars 2025: आज खेला जाएगा IND vs PAK मैच, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं सभी मुकाबले

Asia Cup Rising Stars 2025 में आज (16 नवंबर) दो चीर प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाक आमने सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. सभी क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को देखने के लिए काफी उत्साहित है. जानकारी के लिए बता दें, दोनों टीम अपने पहले मैच में जीत दर्ज करके आज मैदान में खेलने के लिए उतर रही है. आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह अपनी जगह सेमीफाइनल में लगभग तय कर लेगी.  पहले मैच में भारतीय टीम के घातक युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 32 गेंदों में शतक ठोक कर सभी को चौंका दिया था. भारत का पहला मुकाबला  यूएई के साथ खेला गया था. आज सभी की निगाहें वैभव के ऊपर टिकी हुई रहेगी. अब देखना यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी वैभव सहित पूरे टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा. बताते चलें कि भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा कर रहे हैं. उन्होंने भी यूएई के खिलाफ मैच में 32 गेंद में नाबाद 83 रनों की पारी खेली थी. तो चलिए होने वाले मुकाबले से पहले जानते हैं कि यह शानदार मुकाबला आप कहां फ्री में देख सकते हैं.

Asia Cup Rising Stars 2025: यहां देख सकते हैं फ्री में लाइव मैच

भारत और पाक का यह मुकाबला कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा. अगर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो वह Sony Liv एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. बताते चलें कि अगर आपके रिचार्ज प्लान में सोनी लिव का फ्री सब्सक्रिप्शन है, तो आप इंडिया A बनाम पाकिस्तान A मैच को फ्री में भी देख सकते हैं.

Asia Cup Rising Stars 2025 का शेड्यूल

   तारीख                      मैच समय (IST)
14 नवंबरपाकिस्तान A बनाम ओमान12:00 PM IST
14 नवंबरभारत A बनाम यूएई5:00 PM IST
15 नवंबरबांगलादेश A बनाम हॉन्ग कांग12:00 PM IST
15 नवंबरश्रीलंका A बनाम अफगानिस्तान A5:00 PM IST
16 नवंबरयूएई बनाम ओमान3:00 PM IST
16 नवंबरभारत A बनाम पाकिस्तान A8:00 PM IST
17 नवंबरश्रीलंका A बनाम हॉन्ग कांग3:00 PM IST
17 नवंबरबांगलादेश A बनाम अफगानिस्तान A8:00 PM IST
18 नवंबरपाकिस्तान A बनाम यूएई3:00 PM IST
18 नवंबरभारत A बनाम ओमान8:00 PM IST
19 नवंबरअफगानिस्तान A बनाम हॉन्ग कांग3:00 PM IST
19 नवंबरश्रीलंका A बनाम बांगलादेश A8:00 PM IST
21 नवंबरसेमीफाइनल 1 – A1 बनाम B23:00 PM IST
21 नवंबरसेमीफाइनल 2 – B1 बनाम A28:00 PM IST
23 नवंबरफाइनल8:00 PM IST
spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img